Breaking News

header ads

तीन तलाक से पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए मासूम बच्ची के साथ आमरण अनशन पर बैठी,5 दिसंबर को सीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की कही बात

*स्लग:- तीन तलाक से पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए मासूम बच्ची के साथ आमरण अनशन पर बैठी,5 दिसंबर को सीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की कही बात(कानपुर)* कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में एक तीन तलाक से पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए अपनी 5 वर्षीय मासूम बच्ची को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गई है। साथ ही महिला ने 5 दिसंबर को सीएम आवास पर न्याय ना मिलने पर मासूम बच्ची के साथ आत्मदाह करने का भी ऐलान किया है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में स्थित आवास विकास इलाके का है। जहां शहर के जूही में रहने वाली नूर सबा नाम की एक महिला का कहना है, कि उसकी शादी पिता मोहम्मद उबैद ने 2016 में सिद्धार्थनगर के रहने वाले तारीख साहब से की थी। मगर ससुराली शादी के कुछ दिन बाद से ही लगातार दहेज की मांग करने लगे। जब महिला दहेज नहीं ला सकी तो उसके पति तारीख साहब ने तीन तलाक देकर अपने घर से भगा दिया। जिस वक्त महिला को तीन तलाक दिया गया उस वक्त वो गर्भवती थी। जिसके बाद पीड़िता सिद्धार्थ नगर से अपने घर कानपुर आ गई। जिसके बाद से लगातार तीन तलाक मिलने के बाद न्याय के लिए पीड़िता थाने और पुलिस चौकी और कोर्ट के चक्कर लगा रही है। पीड़िता का कहना है कि आज से वह अपनी 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 4 दिसंबर तक आमरण अनशन पर बैठी है। यदि उसके बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिलता है तो वो 5 दिसंबर को सीएम कार्यालय लखनऊ में पहुंचकर अपनी मासूम बच्ची के साथ आत्मदाह करेगी।

Post a Comment

0 Comments