Breaking News

header ads

कानपुर दक्षिण बना अवैध टैंपो , मैजिक स्टैण्ड का गढ़

  प्रदीप राठौर 


-बर्रा , नौबस्ता , वा कई  अधिकतम व्यस्त चौराहों पर संचालित हैं अवैध टैंपो स्टैण्ड

-स्थानीय पुलिस के संरक्षण मे अधिकतम व्यस्त चौराहों पर संचालित हैं टैंपो स्टैण्ड 

-टैंपो स्टैण्ड कि वसूली के चलते ज्यादातर बाधित रहता है यातायात 

-सत्ताधारी विधायक व कई बडे़ नेताओ व क्षेत्रीय पुलिस के नाम पर बनाया जाता हैं वाहन संचालकों पर दबाव और वसूला जाता हैं मनचाहा गुण्डा टैक्स 

-कई बार लिखित शिकायतों व एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद संचालित हैं टैंपो व मैजिक स्टैण्ड 

-आम जनमानस को भुगतना पड़ता हैं क्षेत्रीय पुलिस के सरक्षण मे चल रहें टैंपो स्टैण्ड   के नतीजे 

कानपुर दक्षिण ! सूबे सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाथ जी भले ही गुंडाराज समाप्त होने कि बात कहते हैं लेकिन हकीकत मे ऎसा नहीं हैं ऎसा ही कुछ कानपुर के दक्षिण क्षेत्र मे प्रकाश मे आया हैं जहाँ अधिकतम व्यस्त चौराहों के बेहद नजदीक खुलेआम अवैध टैंपो स्टैण्ड का संचालन हो रहा और साथ ही वाहन संचालकों से मनचाहा गुण्डा टैक्स भी वसूला जा रहा हैं जैसे बर्रा , नौबस्ता , व कई कई अधिकतम व्यस्त चौराहों पर ये टैंपो स्टैण्ड धड़ल्ले से संचालित हो रहें हैं और टैंपो , ऑटो वालो से मनचाहा पैसा वसूला जाता हैं पैसा ना देने पर वाहन सीज कराने कि धमकी देना व  मारपीट तक आमादा होकर जबरन गुंडो कि तरह वाहन संचालकों से पैसे वसूले जाते हैं और इन स्टैण्ड कि वजह से ज्यादातर इन विशेष चौराहों पर जाम कि स्थिति बनी रहती हैं और क्षेत्रीय जनमानस को इस जाम का सामना करना पड़ता हैं कई बार शिकायतों के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस द्वारा इन स्टैण्डो पर कोई कारवाही नहीं कि जाती हैं सूत्रों कि माने तो इस वसूली का एक हिस्सा क्षेत्रीय पुलिस को भी जाता हैं जिस कारण क्षेत्रीय पुलिस नहीं करती कोई कारवाही और जिसका खमियाजा क्षेत्रीय जनमानस को करना पड़ता हैं आखिर कब तक संचालित रहेंगे ये अवैध टैंपो स्टैण्ड आखिर कब क्षेत्रीय जनमानस को राहत मिलेगी

Post a Comment

0 Comments