Breaking News

header ads

VACL रियल स्टेट कंपनी की लूट जारी

 आशीष अवस्थी 

:- VACL रियल स्टेट कंपनी सस्ती जमीन देने के नाम पर लूट रही भोली - भाली जनता की गाढ़ी कमाई।

:- अलग-अलग नाम से कई कम्पनियां बनाकर  VACL रियल स्टेट आम जनता को बना रही अपना शिकार |

:- कानपुर के अलावा कई शहरों में फैला हैं VACL कंपनी का अवैध कारोबार |

 :- कन्नौज जिले के एक छोटे से गांव से आकर किराये के मकान में रहने वाला आज बना फर्जीवाड़े से अरबो की सम्पति का मालिक ।

:- VACL रियल स्टेट  प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह चौहान |


कानपुर नगर।। कुछ वर्ष पहले 6 से 7 हजार रुपये की नौकरी करने वाला आज अरबो की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया ?  आखिरकार यह चमत्कार कैसे हुआ ? इसके पीछे की कहानी जानने के लिए जब “मीडिया ब्रेक टीम” द्वारा बेहद बारीकी से पड़ताल की गई तो पता चला कि VACL कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कई कंपनियां बनाकर भोली - भाली जनता को सस्ती भूमि देने के नाम पर ठगी कर महज कुछ ही वर्षो में अरबो रुपये की संपत्ति जुटायी है कानपुर नगर सहित अन्य कई शहरों में VACL प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से रियल स्टेट का कारोबार कर रही है यह अवैध कारोबार कानपुर में बिना “KDA अनुमति व रेरा रजिस्ट्रेशन” के ही बदस्तूर जारी है और सोची समझी साजिस के तहत अवैध प्लाटिंग कर मानको के विपरीत भोली-भाली जनता को टोपी पहनाकर बेच रही है |



“मीडिया ब्रेक” जल्द ही आप को खुलासा करेगा कि कहा-कहा पर VACL कम्पनी के नाम से बिना KDA अनुमति व रेरा रजिस्ट्रेशन के केवल कागजो पर नक्शा दिखा कर भोली-भाली जनता से सस्ती जमीन देने के नाम पर ठगी का खेल खेला जा रहा है और ठगी के इस खेल में कितने खिलाड़ी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं |

Post a Comment

0 Comments