Breaking News

header ads

“KDA की कलंकित नोटिसों का सच”


:- जारी हैं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण नोटिसे,

:- KDA उपाध्यक्ष को सख्ती दिखाने की है मात्र जरूरत,

:- साकेत नगर स्थित अनुपमा धाम गेस्ट हाउस के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं ?

:- माल रोड बेस्टकॉट बिल्डिंग प्रांगण स्थित परख पैथोलॉजी भवन के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं ?

:- गंगागंज पनकी स्थित आराजी संख्या 1168,1170,1171 से 1188 पर निर्मित अवैध निर्माण पर कार्यवाही क्यों नहीं ? 

 

कानपुर विकास प्राधिकरण के ईमानदार अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 यथासंशोधित 1997 के प्रावधानों का पालन न करने वालोँ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये धारा 27 के तहत वाद दर्ज कर सुनवायी के दौरान अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा संतोष जनक प्रपत्र न उपलब्ध करा पाने पर अनाधिकृत निर्माण को गिराने का नोटिस जारी कर आदेश जारी कर दिया लेकिन इन नोटिसों पर अब तक कार्यवाही करने की हिम्मत KDA के तीरंदाज ईमानदार मान्यवर नहीं उठा सके |



अनुपमा धाम गेस्ट हाउस :-  KDA ज़ोन – 3 अंतर्गत साकेत नगर क्षेत्र स्थित अनुपमा धाम गेस्ट हाउस इस दिनों खूब गुलजार हो रहा है अनुपमा धाम गेस्ट हाउस के विरुद्ध मई – जून 2019 में KDA को शिकायत प्राप्त हुयी थी शिकायत की जांच करने के उपरान्त शिकायत सही पाये जाने पर KDA ने धारा 27 के तहत वाद दर्ज कर अनुपमा धाम के मालिक विनोद मिश्रा को प्रपत्र उपलब्ध कराने का अवसर दिया परन्तु विनोद मिश्रा द्वारा कोई संतोष जनक प्रपत्र उपलब्ध नही कराया गया ।



परख डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी :-  KDA ज़ोन -1 अंतर्गत द माल रोड बेस्टकॉट बिल्डिंग प्रांगण स्थित परख पैथोलॉजी भी इन दिनों खूब गुलजार हो रही है परख पैथोलॉजी पहले भी खूब विवादों में गिरी रही है लेकिन पैसो की चमक धमक के आंगे विवाद दफन हो गये परन्तु KDA ने परख डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी भवन के विरुद्ध धारा 27 के तहत वाद दर्ज कर परख पैथोलॉजी भवन के विरुद्ध अवैध निर्माण को गिराने का आदेश जारी कर दिया है |




नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज:-  दबंगई और जालसाजी के बल पर KDA की भूमि पर कब्जाकर बने नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज के विरुद्ध KDA ने एक बार फिर अपनी कलम चलाने की हिम्मत दिखाई है KDA ने शिकायत का संज्ञान लेते हुये अपने तहसीलदार संपत्ति की आख्या के आधार पर क्षेत्रीय अवर अभियंता से जांच करायी, अवर अभियंता की जांच में नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन के०एन० त्रिवेदी गंगागंज पनकी की आराजी संख्या- 1168,1170,1171 से 1188 पर निर्मित भवन का प्राधिकरण स्वीकृत मानचित्र उपलब्ध नही करा सके जिसके उपरान्त KDA ने धारा 27 के तहत वाद पंजीकृत कर नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज के विरुद्ध किये अवैध निर्माण गिराने का नोटिस जारी कर आदेश जारी कर दिया |



दुबक गये KDA के तीरंदाज अधिकारी:-  उपरोक्त तीनों ही प्रकरणों पर अवैध निर्माण गिराये जाने के आदेश जारी हो चुके हैं परन्तु आदेश को अमल में लाने की हिम्मत कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी कई माह बाद भी नहीं जुटा पा रहे हैं या फिर यू कहे कि KDA के तीरंदाज अधिकारी अवैध निर्माण कर्ताओं के आंगे दुबक चुके हैं |

KDA उपाध्यक्ष विजय विश्वास पन्त को सख्ती दिखाने की जरुरत:-  KDA पर लगे कलंक से सभी वाकिफ हैं आलम यह है कि कोई भी ईमानदार आई०ए०एस KDA उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने के लिये तैयार नहीं है ऐसे में जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त को ही शासन ने KDA उपाध्यक्ष का प्रभार थमा दिया है जो कि KDA के कर्म कांडों से बखूबी परचित भी हो चुके हैं ऐसे में नियमों और आदेशों का अनुपालन कराने के लिये KDA उपाध्यक्ष विजय विश्वास पन्त को सख्ती दिखाने की आवश्यकता है |


Post a Comment

0 Comments