Breaking News

header ads

"शराब प्रोडक्शन सुरु करने के जारी हुये आदेश"



:- उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किये आदेश,

:- शराब इकाइयों को उत्पादन सुरु करने हेतु जारी किये गये आदेश,

:- 20 अप्रैल से शराब बिक्री की भी मिल सकती है अनुमति।



उत्तर प्रदेश में शराब पीने का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खुश खबरी है उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही शराब की दुकानें खोलने का फैसला ले सकती हैै कोरोना महामारी के चलते 21 दिन फिर 19 दिन के घोषित लॉक डाउन के कारण सभी शराब की दुकानो सहित शराब उत्पादन करने वाली इकाइयों को बंद कर दिया गया था लेकिन जल्द ही शराब प्रेमियों को अपना मन पसंद ब्रांड फिर से पीने को मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने जल्द ही शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटा सकती है और जल्द ही शराब की बिक्री को फिर चालू कर सकती है। यह खबर शराब प्रेमियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नही होगी लेकिन देखना यह होगा कि शराब ठेकों से बिक्री के लिये सरकार एतिहात के तौर पर कौन - कौन से नियम लागू करती है।


Post a Comment

0 Comments