Breaking News

header ads

"कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा"

"कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा"

 प्रशासन के सारे प्रयास बेअसर, फिर निकले कोरोना संक्रमित 31 मरीज,

आज सुबह से अभी तक कोरोना के 37 मामले आ चुके हैं सामने,

शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 144 पहुंचा, 

कोरोना एक्टिव पेशेंट्स की संख्या पहुची 132,

अबतक 3 मरीजों की हुई है मौत, जबकि 9 लोग हो चुके हैं ठीक ।







कानपुर ज़िला प्रशासन के सारे प्रयास असफल होते जा रहे हैं जैसे - जैसे जांच गति पकड़ रही है वैसे -वैसे कोरोना मरीजों का झुंड निकल कर बाहर आ रहा है । कानपुर में कोरोना पॉजटिव पेशेंट का आंकड़ा 132 तक जा पहुचा है। सील किये गये हॉट स्पॉट से ही लगातार कोरोना मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं इससे कहा जा सकता है कि सील क्षेत्रों में प्रशासन लोगों के मध्य शोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कराने में नाकाम साबित हो रहा है ।

Post a Comment

0 Comments