:- लॉक डाउन 0.2 में देशी मुर्गों का प्रदर्शन,
:- लॉक डाउन के दौरान कानपुर साउथ में दिखे देशी मुर्गे,
:- डंडों से हाके गये देशी मुर्गे।
लॉक डाउन 0.2 को सफल बनाने के लिये आज सुबह से ही एस पी साउथ अपर्णा गुप्ता सड़कों पर हैं। सड़को पर निकली एस पी साउथ ने बड़ी संख्या में देशी मुर्गों का दीदार किया या फिर यू कहे कि अकारण ही सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर हल्की सी सख्ती करते हुये उन्हें सड़क पर मुर्गा योगासन सिखाते हुये स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये घर पर ही रहकर कोरोना के खिलाफ सहयोग करने की नसीहत दी।
कानपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने प्रशासन को सख़्ती करने के लिये मजबूर कर दिया है इसी लिये सिर्फ हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ही नही बल्कि पूरे कानपुर में लॉक डाउन 0.2 को सफल बनाने सख़्ती की जा रही है।
0 Comments