Breaking News

header ads

कानपुर में कोरोना 254 पर, खुली दारू की दुकानें"

कानपुर में कोरोना 254 पर, खुली दारू की दुकानें"

:- ताज़ा आंकड़ों में कोरोना ढाई शतक पर,

:- बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या-खुल गयी शराब की दुकानें,

:- सरकार कर रही कोरोना पर अनूठा प्रयोग ?

:- शराब भगायेगा कोरोना ?

ग्रीन,ऑरेंज,रेड तीनों सिग्नलों में दारू जारी रखने का फरमान सरकार ने जारी कर दिया है सरकार के इस फरमान को बुद्धजीवी अलग-अलग ढंग से देख रहे हैं कुछ बुद्धजीवी दारू चालू करने के पीछे सरकारी नौकरी करने वालों को सैलरी से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ बुद्धजीवियों का मानना है कि सरकार दारु को एक प्रयोग के रूप में ले रही है सरकार शराब सेवन से कोरोना वायरस को खत्म करने का गोपनीय अनोखा प्रयोग कर रही है इसी प्रयोग के चलते सभी कोरोना जोनों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गयी है।
कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 254 पहुच चुकी है एक्टिव मरीजों की संख्या 229 है वही अब तक 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं आज 15 लोगों की दूसरी जांच निगेटिव आ चुकी है जिन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

आने वाले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो जायेगा कि दारू कोरोना संक्रमण को समाप्त करता है कि बढ़ाता है लेकिन तब तक सरकारी नौकरों की सैलरी का जुगाड़ दारू जरूर कर देगी हालांकि बुद्धजीवियों के मत का अब तक कोई सटीक प्रमाण नही है यह सिर्फ उनकी कल्पना मात्र है।

Post a Comment

0 Comments