Breaking News

header ads

"खुलकर शराब या सिगरेट पीना हो तो कानपुर साउथ आइये"



:- शराब सेवन की उत्तम व्यवस्था,

:- शराब सेवन के लिये सजी है महफ़िल,

:- कुर्सी,मेज बिछा रखी है आपके आगमन के लिये,

:- कुर्सी मेज़ और खाने के साथ खुलकर उठाइये शराब का लुफ़्त,

:- सिगरेट कश लगाने की हर जगह है छूट,

:- पुलिस थाने,क्षेत्राधिकारी कार्यालय देखेंगे कश्मकश के छल्ले,

:- कानपुर साउथ में है सब बल्ले-बल्ले !

यूं तो कानपुर में मादक पदार्थों की चाह रखने वाले अपना ठिकाना खोज ही लेते हैं लेकिन अगर आपको फुल व्यवस्था के साथ सम्मानजनक स्थिती में खुलकर शराब,सिगरेट का सेवन करना हो तो कानपुर साउथ आपका स्वागत करता है आज हम आपको कानपुर साउथ की उन चुनिंदा जगहों की झलक दिखायेंगे जहा आपको सम्मान के साथ शराब विथ चखना और पुलिसिया ठिकानों के पास सिगरेट की कशमकश लेने की छूट है !

आपको ज्ञात होगा कि लॉक डाउन के दौरान हाइवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों का ख्याल रखते हुये दीपू चौहान ढाबा और बर्रा बाईपास स्थित सिंह ढाबा को संचालित किये जाने हेतु ज़िला प्रशासन ने विशेष अनुमति प्रदान की थी लेकिन ज़िला प्रशासन की अनुमति के साथ ही सिंह ढाबा संचालक जयकरन सिंह ने अपने ग्राहकों को मदिरापान की विशेष छूट दे रखी है। आपकी उत्तम सेवा के लिये ठंडी हवा,मेज कुर्सी,बर्फ युक्त चिल्ड पानी के साथ - साथ चखने और भोजन की व्यवस्था की गई है वह भी वाज़िब दर में। यदि आप शराब से इतर सिर्फ़ सिगरेट के कश लगाना चाहते हैं तो फिर आपको दर-दर भटकने की बिल्कुल जरूरत नही है क़िदवई नगर स्थित क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा कार्यालय के ठीक सामने स्थित दुकान पर अपकी पसंदीदा सिगरेट मिल जायेगी यदि आप चाहे तो अपने ठिकाने पर लेजाकर सिगरेट का सेवन करें या फिर क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा कार्यालय की तरफ मुह कर धुये के छल्ले छोड़ सकते हैं इसके अतिरिक्त अगर आप क़िदवई नगर चौराहे के समीप हैं तो आपको बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक आने की जरूरत नही है आपकी विशेष सेवा के लिये पिंक पुलिस चौकी के पीछे धूम्रपान की उत्तम व्यवस्था है।

उत्तर प्रदेश शासन ने भले ही तम्बाकू विक्रय एवं सेवन को प्रतिबंधित कर रखा हो लेकिन स्थानीय पुलिस कर्मियों की सेटिंग-गेटिंग से तम्बाकू निर्माण इकाईयां, विक्रय और सेवन खूब चलन में है बस जरूरत सिर्फ थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करने की है क्योंकि अब तो साहबों को चढ़ावा भी देना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments