Breaking News

header ads

:-कानपुर मे कोरोना योद्धा बैठे हड़ताल पर।


:- कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने किया कार्य बहिष्कार

:- जरूरी हथियारो के बिना नही होगी कोरोना से लड़ाई

:- बाबू पुरवा पार्षद पति मे कोरोना पुष्टी के बाद से कर्मचारियो ने की हड़ताल

:-कर्मियों ने cmo मुर्दाबाद के लगाए नारे

:-पीपीई कीट ना मिलने से गुस्साए कर्मचारी

:- सफाई कर्मियों की भी हो जाँच

:- अलग से क्वारन्टीन सेन्टर बनाए जाने की भी माँग

:- कहा बिना पीपीई किट के नही करेंगे कार्य 

:- कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने किया कार्य बहिष्कार :- जरूरी हथियारो के बिना नही होगी कोरोना से लड़ाई :- बाबू पुरवा पार्षद पति मे कोरोना पुष्टी के बाद से कर्मचारियो ने की हड़ताल :-कर्मियों ने cmo मुर्दाबाद के लगाए नारे :-पीपीई कीट ना मिलने से गुस्साए कर्मचारी :- सफाई कर्मियों की भी हो जाँच :- अलग से क्वारन्टीन सेन्टर बनाए जाने की भी माँग :- कहा बिना पीपीई किट के नही करेंगे कार्य
शहर मे बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए कानपुर नगर को रेड जोन घोषित कर दियागया है जहॉ शहर मे कोरोना संक्रमित मरीजो का आकड़ा 200से अधिक पहुँच गया है वही कानपुर के वार्ड 102 मे पार्षद पति इरफान मे भी कोरोना सण्क्रमण की पुष्टी होने के बादनगर आयुक्त के आदेशानुसार उक्त पार्षद बीट पर कार्य कर रहे 10सफाई कर्मी एवं उसी दिन जेटिण्ग मशीन द्वारा सैनीटाईज कर पाँच कर्मचारियो की जाँच कराए जाने के आदेश पर उक्त कर्मियों को भैरवघाटस्थित रैन बसेरा मे क्वारन्टाइन किया गया था बीती 28अप्रैल को कर्मचारियो की सैंपलिंग करा दी गई थी जिसके चलते 1मई की रात तक कर्मचारियोकी रिपोर्ट की सही जाँच ना मिलने से कर्मियों ने आलाधिकारियों को सूचित करते हुए 2मई से कूड़ा उठान एवं सैनीटाईज एवं हैण्ड मशीनों सहित अन्य सभी कार्य स्थगित कर दिए हैसाथ ही कहा की भैरव घाट स्थित रैन बसेरा मे रहकर लॉक डाउन का पालन करेंगे और कार्य पर तब तक वापस नही जाएंगे जब तक उनके लिए अलग क्वारन्टीन वार्ड व 24घण्टे मे सैंपलिंग रिपोर्ट आए और तुरन्त चिकित्सकीय सेवा प्रारंभ ना की जाए तब तक नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी अपने कार्यो का बहिष्कार जारी रखेंगे ।

Post a Comment

0 Comments