Breaking News

header ads

"झोले वाले डॉक्टर साहब की दुकान देख लो डीएम साहब"


:- खटिया पर मरीज,

:- दीवार पर ग्लूकोश की बोतल,

:- अजब ज़िले में गजब उपचार,

:- डीएम साहब आप भी देखकर हो जाओगे शर्मसार,

:- देखे कानपुर देहात की कोरोना काल में विशेष चिकित्सा व्यवस्था।



कोरोना वायरस के चलते कानपुर देहात के लगभग सभी निजी अस्पतालों में मरीजो को लेना लगभग बन्द कर दिया है ऐसे में जिले के झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान चल पड़ी है। न कोई डिग्री न ही अनुभव बस ग्रामीणो से पैसा कमाने के लिए इनकी दुकान शुरू हो गयी है। वही जिले में डिप्टी सीएमओ ए पी वर्मा जिन्हें झोलाछाप पर कार्यवाही का जिम्मा दिया गया है वह अपनी आंखें मूंदे हुये है या फिर यू कहे कि झोलाछाप डॉक्टरों को साहब आशीर्वाद प्रदान किये हुये हैं। जिसमें अहम भूमिका इस विभाग का बाबू ओ पी दास भी बखूबी निभा रहे है जरा देखे किस तरह से मिट्टी की कच्ची इमारत में एक महिला का इलाज चल रहा है कैमरे में कैद इस अस्पताल की तस्वीरे साफ बता रही है कि किस तरह से ग्रामीणो की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है ।
वही इस मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम को मौके पर भेजा गया था लेकिन कही से भनक लगने की वजह से झोलाछाप मौके से भाग निकला ।

Post a Comment

0 Comments