Breaking News

header ads

सुपाड़ी गैंग ने GST अधिकारियों सहित पुलिस को भी नही बख्शा

"सुपाड़ी गैंग ने GST अधिकारियों सहित पुलिस को भी नही बख्शा" सुपाड़ी गैंग ने असलहों के बल जब्त की ट्रक को छुड़ाया पुलिस कर्मियों ट्रक से धक्का दे नीचे गिराया GST अधिकारियों को रायफ़ल दिखा छुड़ा ले गये सुपाड़ी भरा जब्त ट्रक योगी सरकार को सुपाड़ी माफियाओं की खुली चुनौती। यूपी में योगी सरकार गुंडों माफियाओं की धज्जिया उड़ाने का अक्सर दावा करती है इसी दावे के बीच कानपुर इलाहबाद नेशनल हाइवे पर कानपुर के सुपाड़ी माफिया गैंग ने रायफल तमंचों के बल पर जीएसटी अधिकारियों से सरेआम सुपाड़ी का ट्रक लूट लिया इतना ही नहीं ट्रक कस्टडी में लिए दो सिपाहियों को पीटकर इन लोगो ने ट्रक से नीचे फेक दिया था जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर की टीम ने जब इसका अविरोध किया तो इन माफियाओं ने जीएसटी अधिकारियों के रायफले लगाकर चुप करा दिया इस लूट की एफआईआर जीएसटी अधिकारियों ने *फतेहपुर के कल्याणपुर थाने* में दर्ज कराई है इस घटना से लखनऊ तक हड़कंप मचा है कानपुर जीएसटी मुख्यालय में खुद जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर पूरी कार्यवाह की जानकारी ले रहे है कानपुर में इसके पहले जीएसटी अधिकारियों के साथ इस तरह बीच सड़क पर कभी ऐसी घटना नहीं हुई है इसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। यूपी में सीएम योगी ने सुपाड़ी और पान मसाले में टैक्स चोरी करने वालो के खिलफ 20 अगस्त से जीएसटी का विशेष अभियान चलाया है इसी अभियंन के तहत सन्डे रात को लखनऊ से कानपुर मुख्यालय को सुचना दी गई थी नागपुर से एक ट्रक में टैक्स चोरी की सुपाड़ी लाइ जा रही है जो कानपूर के सिंह इंटरप्राइजेज को नागपुर के क्रान्ति सप्लायर के नाम से भेजी गई है जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप सिंह की टीम ने ट्रक को कानपूर नॅशनल हाइवे पर कैच कर लिया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक भगा दिया जिसको जीएसटी टीम ने फतेहपुर के कल्यापुर थाने के इलाके में पकड़ लिया इस ट्रक में कोई जीएसटी कागज़ नहीं थी जिसे जीएसटी टीम ने दो पुलिस वालो के साथ कानपूर लेकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही कानपूर से आये माफिया लालजी शुक्ला अजय दिवेदी और डीके जैन ने रात डेढ़ बजे अपने हथियार बंद साथियो के साथ इनको घेर लिया इन लोगो ने ट्रक में बैठे सिपाहियों को मारपीट कर ट्रक से नीचे फेक दिया इसका जब जीएसटी अधिकारियों ने विरोध किया तो उनको रायफलों और तमंचों के बल पर मारने की धमकी देकर चुप करा दिया इसके बाद ये लोग सरेआम ट्रक लूट कर मौके से फरार हो गए जीएसटी अधिकारियों के साथ बीच नॅशनल हाइवे पर घाटी इस वारदात से लखनऊ तक हड़कंप मच गया पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पजीएसटी अधिकारियों ने रात में ही सुपाड़ी माफिया लाल जी शुक्ला अजय दिवेदी डीके जैन समेत उनके गैंग के लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई लखनऊ से जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप कुमार सिंह खुद कानपुर आकर सोमवार को छुट्टी के वावजूद पूरे मामले की कार्यवाही में लगे रहे घटना के शिकार जीएसटी अधिकारियों ने उन्हें पूरी घटना ासमझाई घटना के शिकार ज्वाइंट कमिश्नर प्रदीप सिंह रात की दहशत अभी तक भुला नहीं पा रहे है उनका कहना है रात में निश्चित रूप से माफिया हम लोगो की ह्त्या भी कर सकते थे वे हम लोगो का जान समारने ही आये थे । वैसे इस मामले में पुलिस की कई टीम अपराधियों की तालाश में लग गई है सभी माफिया कानपूर के ही रहने वाले है जो सुपाड़ी तस्करी गैंग से जुड़े है। वही असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है लाल जी शुक्ला का एक बड़ा गैंग है इसी गैंग ने रात को हमारी अधिकारिओ पर हमला किया था इसकी सूचना शासन स्तर पर दे दी गई है ये गैंग पहले भी हमारे अधिकारियों से गाडी पकड़ने पर भीड़ चुका है

Post a Comment

0 Comments