Breaking News

header ads

पुलिस के जवानों का ये कैसा हाल....शर्मनाक

पुलिस के जवानों का ये कैसा हाल....शर्मनाक कानपुर महानगर से यह जो दो तस्वीरें आपके सामने हैं वह UP Police में सेवा दे रहे नव जवानों के लिये बेहद शर्मनाक है दोनों ही कृत्य पुलिस के प्रति आम लोगों के विश्वास को ठेस पहुचाने वाले हैं। एक स्क्रीन में कानपुर कमिश्नरेट पुलिसिंग का अहम हिस्सा 112 PRV में तैनात सिपाही जिसे आप CCTV Video में देख रहे हैं वह शराब ठेके में शराब की बोतलों को भर रहा है जिसे वाइन शॉप के मालिक ने चोरी करार दिया है। शराब चोरी की यह वीडियों अब कानपुर देव् क्षेत्र से निकल कर शोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। अब जरा दूसरी तस्वीर पर गौर कीजिये यह तस्वीर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ ज़ोन स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत दासु कुआं थित शराब ठेके के बाहर का है इस तस्वीर में नौबस्ता थाने में तैनात एक वर्दीधारी सिपाही ने शराब का ओवर डोज ले लिया जिसके बाद उसका कुछ ऐसा हाल है जो अब आपके सामने है।

Post a Comment

0 Comments