Breaking News

header ads

मोदी ने मेडिसिन गैंग्स के विरुद्ध शुरू की स्ट्राईक

"500₹ कीमत वाली मेडिसिन मात्र 50₹ में" महंगी दवा से मिल रही बड़ी राहत ब्रांड नही फॉर्मूला देखकर दी जाती है जेनरिक स्टोर्स पर दवा। दवाइयों के नाम पर लूट मचाने वाली ब्रांडेड कम्पनियों पर लगाम लगाने के लिये मोदी सरकार ने बेहतरीन पहल की है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है। जी हां, मेडिसिन के नाम पर अब तक आम जनता को निचोड़ लेने वाले केमिस्ट गैंग के विरुद्ध मोदी सरकार ने सटीक वार करते हुये जेनरिक मेडिसिन को बढ़ावा देना सुरु कर दिया है शहर-शहर जन औषधि स्टोर के नाम से जेनरिक मेडिकल स्टोर खोल दिए गये हैं इन जेनरिक मेडिकल स्टोर्स पर मेडिसन का ब्रांड देखकर नही बल्कि दवा का फ़ार्मूला और सॉल्ट देखकर दवा दी जाती है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जब अंग्रेजी मेडिकल स्टोर पर कोई दवा लेने जाते हैं तो वहां आपको जो दवा 500 रुपये की मिलती है वही दवा महज़ 50 रुपये की आपको जेनरिक मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी क्योंकि इन जेनरिक स्टोर्स पर दवा का ब्रांड देखकर नही बल्कि फ़ार्मूला देखकर आपको दवा दी जाती है हालांकि अभी इस दिशा में अत्याधिक सुधार की जरूरत भी है क्योंकि बहुतेरी दवाइयां अब तक जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से दूर है।

Post a Comment

0 Comments