Breaking News

header ads

"लेदर शू की चाहत रखने वालों का कानपुर में बना सस्ता बाज़ार"

सस्ते और स्टाइलिश लेदर शू की चाहत अब होगी पूरी टेनरियों के कारीगर बना रहे आकर्षक लेदर शू फैक्ट्री से सीधे बाज़ार में आ रहा चमड़ा उत्पाद ज़ाज़मऊ का बाज़ार बना खरीददारों की पहली पसंद 200,300,500,800 की रेंज में उम्दा लेदर शूज़ हैं उपलब्ध। चमड़ा कारोबार के लिये कानपुर लंबे समय से सुर्खियों में रहा है कानपुर के ज़ाज़मऊ में स्थित लेदर टेनरियों में बनने वाले चमड़ा उत्पाद सिर्फ india में ही नही बल्कि foren country में काफ़ी पसंद किये जाते हैं कानपुर के लोग जब कभी अपने मिलने वालों के पास अन्य देशों अथवा प्रदेशों में जाते हैं तो लोग उनसे लेदर उत्पात जैसे लेदर शूज़, सैंडिल,पर्स,बेल्ट आदि की चाहत जरूर करते हैं। अक्सर लोगो के जहन में लेदर का नाम सुनकर महंगाई पहले क्लिक करती है लोग सोंचते है कि लेदर है तो जरूर महंगा होगा लेकिन अब ऐसा नही है कानपुर की लेदर टेनरियों में लंबे समय से काम कर रहे कारीगरों ने धीरे-धीरे ज़ाज़मऊ में KDA लेदर बाज़ार बना लिया है कानपुर के ज़ाज़मऊ में कामगारों द्वारा बसाया गया लेदर बाज़ार बेहद सस्ता है इस बाज़ार में लेदर से सम्बंधित सभी उत्पाद बेहद कम दाम में मिल जाते है जो पहनने में कम्फर्टेबल और लुक के हिसाब से स्टाइलिस होते हैं कानपुर के इस सस्ते लेदर बाज़ार में आम और ख़ास दोनों तरह के लोग खरीददारी करते मिल जायेंगे जिसकी वजह से हमेशा ही यह लेदर बाज़ार गुलज़ार रहता है।आप जब कभी कानपुर शहर के आस पास आये तो एक बार इस सस्ते लेदर बाज़ार का रुख जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments