Breaking News

header ads

"रेप पीड़िता ने खुलकर बयां की दास्ता आप भी सुनिये रेप पीड़िता की जुबान से पूरी दास्तां।

कहते हैं पुलिस पीड़ितों के साथ न्याय करती है लेकिन अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हें सुनकर और समझ कर यकीन मानिये पुलिस के प्रति सोंच बदल जायेगी। आज कानपुर की एक रेप पीड़िता कैमरे के सामने अपना दर्द बयां कर रही है और यह बता रही है कि कैसे उसे तंत्रमंत्र का झांसा देकर कुछ लोग घर पर आये और फिर उसके मासूम से बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर युवती के साथ रेप किया गया। जब पीड़िता न्याय मांगने कानपुर के चकेरी थाने पहुची तो लोक लज्जा का हवाला देकर मुह बंद रखने की फ्री सलाह पीड़िता को दे दी गई हालांकि पीड़िता ने हार नही मानी और अब रेपिस्टों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर FIR दर्ज हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments