Breaking News

header ads

योगी की कर्मभूमि में व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या।

गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की पुलिस ने पीट पीट कर कर दी हत्या पत्नी ने मांगा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ जो सलूक आम अपराधी के साथ वही सलूक हो हत्यारोपी पुलिस वालों के साथ। कानपुर साउथ के बर्रा क्षेत्र में रहने वाले मनीष गुप्ता पेशे से प्रॉपर्टी व्यापारी है मनीष अपने दोस्तों हरवीर व प्रदीप के साथ गोरखपुर घूमने गए थे जहां पर वह होटल कृष्णा पैलेस में रुके थे। मनीष रात में सो रहा था तभी रात तक़रीबन 12:15 बजे पुलिस मनीष के कमरे में चेकिंग के लिये आ पहुची । चेकिंग के दौरान मनीष के दोस्तो ने सभी को अपने एड्रेस प्रूफ दिखा दिए लेकिन नशे में धुत्त पुलिस कर्मी गालियां बकने लगे तभी मनीष की नींद खुल गई और उसने पुलिस वालों से सिर्फ इतना कह दिया कि *"हम लोग कोई आतंकवादी नही है"* सिर्फ इतना सुनते ही पुलिस कर्मी मनीष के ऊपर टूट पड़े और कमरे से मारते पीटते घसीटते होटल के बाहर ले आये। जिसके बाद मनीष मरणाशनन हो गया जिस पर आरोपी पुलिस वाले उसे अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए। मनीष की पत्नी मीनाक्षी अपने पति का पार्थिव शरीर लेकर अब अपने आवास आ चुकी है और उसने यह मांग रखी है कि CM yogi उनसे मुलाकर करें वह उन्हें मनीष के साथ कि गई हैवानीयत से रूबरू कराना चाहती है आपको बता दे कि कल CM योगी कानपुर के DAV ग्राउंड में जनसभा करने वाले हैं ।

Post a Comment

0 Comments