Breaking News

header ads

BJP नेता ने थानेदार से दिखाई गर्मी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके ठंडी कर दी नेताजी की गर्मी देखिये पुलिस से गरमाते नेता जी का Video उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाने के अंदर घुसकर BJP मण्डल अध्यक्ष ने थानेदार को गरम कर दिया। सत्ताधारी पार्टी के नेताजी का पारा इतना हाई था कि उन्होंने थानेदार की टेबल पर फाइल फेक दी क्योंकि समर्थकों का झुंड नेता जी के साथ था। कहते हैं न पुलिस तो पुलिस होती है वह भी ख़ास तौर पर यूपी वाली पुलिस ....जिसकी फ़ितरत से सभी वाकिफ़ हैं पुलिस ने नेताजी समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नेताजी की गर्मी को ठंडा कर दिया। आपको बताते चले कि पहले मझोला थाने की पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते BJP वाले नेताजी को पाबंद कर दिया था जिसके चलते वह थानेदार से गरम हो गये थे।

Post a Comment

0 Comments