"राहुल को रोकेगी योगी की फ़ौज"
राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी जाने पर प्रतिबंध
अमौसी एयरपोर्ट को योगी ने बना दिया छवनी।
मैं आऊंगा- मैं तुझे आने न दूंगा।
कुछ ऐसा ही संवाद कार्यक्रम कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और यूपी के फ़ायर ब्रांड CM योगी आदित्यनाथ के बीच होता समझ आ रहा है। पीड़ित किसानों से मिलने के लिये राहुल गांधी लखीमपुर खीरी आ रहे हैं लेकिन योगी प्रशासन ने उन्हें आने की अनुमति देने से मना कर दिया है फिर भी राहुल वायुयान से अमौसी एयरपोर्ट आ रहे हैं जिन्हें रोकने के लिये योगी की फ़ौज ने अमौसी एयरपोर्ट को छवनी बना दिया है।
0 Comments