Breaking News

header ads

दे दना-दन फायरिंग है यूपी में जारी

दे दना-दन फायरिंग है यूपी में जारी शहर शहर हो रही फायरिंग यह जो तस्वीरे आप के सामने हैं वह अलग-अलग जनपद की है लेकिन प्रदेश सिर्फ़ एक है वह भी उत्तर प्रदेश । पहली तस्वीर मैनपुरी जनपद की है तो दूसरी तस्वीर झांसी जनपद की है। मैनपुरी जनपद में करणी सेना ज़िला अध्यक्ष हर्ष फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं तो वही झांसी में अज्ञात व्यक्ति हर्ष फायरिंग करते हुए उत्तर प्रदेश में कानून की साख़ को बट्टा लगा रहे है।

Post a Comment

0 Comments