Breaking News

header ads

साले ब्राह्मण-ठाकुर .......क्यों हरा दिया रे...सांसद पकौड़ी लाल

अपना दल सांसद पकौड़ी लाल के बोल सुनिये... सोनभद्र के राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने क्षत्रिय और ब्राह्मणों को ठेठ गाली देते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग किया है पकौड़ी लाल अपने हांथ में माइक पकड़ कर अपने समर्थकों को अपनी कथनी बता रहे थे इसी दौरान पकौड़ी लाल ने खुलेआम सवर्ण सहित क्षत्रीय समाज के लोगों को गालियों से नवाज़ कर अपमानित करने का काम किया है। हालांकि जब मामला अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल के पास पहुचा तो उन्होंने तत्काल पकौड़ी लाल के पेंच टाइट करते हुये माफ़ी भी मंगवाई है।

Post a Comment

0 Comments