Breaking News

header ads

BJP नेताओ के सामने ही फाड़ दी यूवक ने योगी आदित्यनाथ की होर्डिंग

CM योगी की होर्डिंग फटते ही मच गया हड़कम्प...आरोपी यूवक को पकड़कर दिया पीट उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में बूथ अध्यक्षों को जनता को रिझाने का मंत्र बता रहे थे और उसी बीच एक यूवक ने प्रगड में लगी योगी आदित्यनाथ की होर्डिंग धारदार हथियार से वारकर फाड़ दी। होर्डिंग पर वार देखकर BJP के नेता भड़क गए और आरोपी यूवक को दो-चार जड़ दिए। इसी मध्य जब BJP नेताओं ने मीडिया के कैमरों को देखा तो तुरंत पुलिस को बुलाकर आरोपी यूवक को समाजवादी बताते हुये पकड़वा दिया।

Post a Comment

0 Comments