Breaking News

header ads

नशेबाज़ का रेस्क्यू देखिये ........

नशेबाज़ का रेस्क्यू देखिये ........ करो O बार की असीम सफलता के बाद ......नशेबाज़ का रेस्क्यू ...आप भी देखिये कानपुर पुलिस खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है आये दिन कानपुर कमिश्नरेट पुलिस शराब ठेकों के आस-पास खुले स्थान पर शराब पी रहे लोगों को पुलिसिया गाड़ी में भर कर पुलिस स्टेशन ले जाती है और फिर कुछ देर बाद फ़ोटो सेशन के साथ चंद रुपयों का चालान कर छोड़ देती है। जिसका असर कुछ ख़ास जमीनी स्तर पर नजर नही आ रहा है। यह जो आप वीडियों देख रहे हैं इस वीडियों में एक नशेबाज़ शराब के नशे में नाले में गिर जाता है फिर सुरु होता है नशेबाज़ का रेस्क्यू ....आगे कुछ कहने की शायद जरूर नही है सब कुछ वीडियों खुद ही बया कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments