Breaking News

header ads

नगर निगम सफ़ाई कर्मचारियों के सहारे BJP

आम जनता नही सफ़ाई कर्मचारी करेंगे डिप्टी CM के हाँथ मजबूत...सरकारी मशीनरी जुटा रही भीड़ आज कानपुर के चुन्नीगंज स्थित GIC ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के डिप्टी दिनेश शर्मा 710 करोड़ की लागत से निर्मित 8 योजना का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये कानपुर नगर निगम के जोनल प्रभारियों को भीड़ एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। और भीड़ को क्षेत्रों से कार्यक्रम स्थल यानी चुन्नीगंज स्थित GIC ग्राउंड तक पहुचाने के लिये कानपुर परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट बसें प्रोवाइड कराई गई हैं। यह जानकारी मीडिया ब्रेक के विभागीय सूत्रों ने दी है। कानपुर नगर निगम के ज़ोन-3 के जोनल प्रभारी द्वारा उस्मानपुर स्थित रैनबसेरा के ठीक सामने प्राइवेट बस UP78 BN 9534 खड़ी कराई गई थी इसी बस में कानपुर नगर निगम ज़ोन-3 से अटैचड सफाई कर्मचारियों को बस में भरकर GIC ग्राउंड भेजा जा रहा है। मीडिया ब्रेक संवाददाता ने बस में मौजूद सफाई कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि उन्हें किसी रैली में ले जाया जा रहा है इसके अतिरिक्त उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नही दी गई है। बस ड्राइवर को भी सिर्फ़ इतना ही पता है कि उसे बस में लोगों को बैठाकर ले जाना है। मौके पर मौजूद सफाई स्पेक्टर गोलमोल जवाब देते हुये या यूं कहें कि सफेद झूठ बोलते हुये कहा कि यह सब सफाई कर्मी हैं और सफाई हेतु बेगमपुरवा जा रहे हैं जबकि बस ड्राइवर और सफाई कर्मियों का बयान कुछ और ही है। प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के नेता विनोद कुमार प्रजापति ने बताया BJP के नेता सरकारी मशीनरी का दुप्रयोग कर भीड़ बढाने का काम कर रहे हैं। आम जनता BJP के साथ नही है। वही कानपुर नगर निगम ज़ोन 3 अंतर्गत आने वाली जूही वार्ड 14 के पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि BJP के लोग सरकारी मशीनरी का उपयोग अपने निजी मद में कर रहे हैं इससे पहले भी जो कार्यक्रम हुए उसमें भी सफ़ाई कर्मचारियों को भीड़ बढाने के लिये बसों में भर-भर कर ले जाया गया था BJP अपना जनाधार खो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments