हिन्दू धर्म अपना कर जेहादगीरी से तोड़ना चाहता है नाता ?
असलम अब तक इस्लाम को मानता था लेकिन अब उसने हिन्दू बनने का मन बना लिया है जिसके लिये वह कानपुर के एक पुलिस स्टेशन जा पहुचा।
असलम के कपड़ों में खून के छीटें लगे है जो प्रथम द्रष्टया यह बया कर रहे हैं कि उसके साथ मारपीट हुई है लेकिन असलम को अचानक हिंदू बनने का जो फ़ितूत चढा वह समझ से परे है। असलम अब कैमरे के सामने बोल रहा है कि वह अब जेहादी बन कर नही रहना चाहता ! इसके कई मायने निकाले जा सकते हैं परंतु वह राजनीति का विषय है फिलहाल तो हिन्दू वादी संगठन के लोग असलम को घर वापसी कराने के लिये कैमरे के सामने आ चुके हैं।
0 Comments