Breaking News

header ads

रिश्वत लेते वीडियों हुआ वायरल

रिश्वत लेते वीडियों हुआ वायरल योगी सरकार में भी नही बन्द हुई रिश्वत योगी सरकार सहित BJP दावा करती रही है उसकी सरकार में भ्र्ष्टाचार बन्द हो चुका है लेकिन कहने और सत्यता में जमीन आसमान का अंतर है। कानपुर आउटर के घाटमपुर स्थित एसडीएम न्यायालय में जमानत देने के नाम पर रिश्वत ली जाती है आपको ज्ञात हो कि एसडीएम न्यायालय में शांतिभंग की धाराओं में आने वाले मुल्जिमों से जमानत देने के नाम पर मुल्जिमों से रिश्वत ली जाती है यह रिश्वत एसडीएम न्यायालय के पैरोकार द्वारा ली जाती है आपको बताते चले कि जिस पैरोकार का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम उमेश कुमार यादव बताया जा रहा है जिस पर अब तक कोई कार्यवाई नही हो सकी है।

Post a Comment

0 Comments