Breaking News

header ads

BJP प्रत्याशी के लिये ACP के बिगड़े बोल

अजय कपूर का बस्ता हटवाया ...महेश त्रिवेदी का बस्ता हटवाने के नाम पर गाली का प्रयोग।। पुलिस में दरोगा सिपाही लेबल के लोग एक बार अभद्र भाषा का ईस्तेमाल करें तो उनकी झुलझुलाहत मानी जा सकती है परंतु ACP लेबल का अधिकारी किसी सार्वजनिक स्थल में पब्लिक के मध्य अमर्यादित शब्दों का उपयोग करें तो कदापि उचित नही है। आज क़िदवई नगर विधानसभा अंतर्गत मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के बस्ते को ACP द्वारा हटवाया गया तो प्रत्याशी के भाई विजय कपूर द्वारा ACP का विरोध न करते हुए पुलिस अधिकारी से बाकी प्रत्यशियों के बस्ते भी हटवाने की मांग की जिस पर ACP ने खुलेआम अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बाकी बस्तों को भी बाद में हटाने की बात कही। कानपुर पुलिस कमिशनरेट के साऊथ जोन में तैनात ACP का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोग कयास लगा रहे हैं कि अपना भौकाल मेन्टेन करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी के बस्ते को लेकर यह अभद्र गाली ACP द्वारा दी गई। हालांकि कानपुर पुलिस कमिश्नर व उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा अब तक इस प्रकरण में कोई भी बयान नहीं दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments