Breaking News

header ads

BJP के लोगो को कौन रहा है खदेड़

ग़ुलाबी पट्टाधारियों ने BJP पट्टाधारियों को मारते हुये खदेड़ा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान प्रक्रिया सुरु हो चुकी है इस दौरान उत्तर प्रदेश में BJP vs सपा चल रहा है। कभी BJP शोशलमीडिया हैंडलर सपा वालो को निशाना बना कर पोस्ट डालते हैं तो सभी सपा वाले BJP को टारगेट करते हुये पोस्ट वायरल कर रहे हैं यह जो ताज़ा वीडियों आप देख रहे हैं उसे समाजवादी शोशल मीडिया द्वारा पोस्ट करते हुये लिखा है...... गांव-2,कस्बे-2,गली-2,मुहल्ले-2,हाट बाजार,चौक चौराहा,पंचायत और चौपालों से भाजपाइयों का खदेड़ा हो रहा, जनता जब जाग जाती है तो झूठी तानाशाह और निरंकुश सत्ताओं के सिंघासनों को पलट देती है, पश्चिम से भाजपा के खदेड़ा की जो आंधी चली है वो अब अवध पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक पहुंच रही है!

Post a Comment

0 Comments