Breaking News

header ads

करिश्मा ठाकुर जा घुसी BJP की प्रचार रैली में

करिश्मा ठाकुर जा घुसी BJP की प्रचार रैली में गोविन्द नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं करिश्मा ठाकुर कानपुर के गोविन्द नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी का वाहन प्रचार जुलूस निकल रहा था तभी कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर उनके प्रचार जुलूस के मध्य कांग्रेस का झंडा हांथ में लेकर स्वयं जा पहुची। इसका वीडियों अब आपके सामने है। आपको बताते चले कि करिश्मा ठाकुर छात्र राजनीति से आती है उन्हें पता है कि कैमरे का फ़ोकस कैसे अपनी तरफ कराना है और कैसे मीडिया की सुर्खियों में आना है जिसका जीता जागता उदाहरण करिश्मा का यह वीडियों है।

Post a Comment

0 Comments