Breaking News

header ads

सपा प्रत्याशी नारद रॉय के घर पर लगा BJP का झंडा

सपा प्रत्याशी नारद रॉय के घर पर लगा BJP का झंडा BJP का झंडा अपने घर पर लगा देख नारद रॉय रोते हुये हो गए बेहोश समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान में सपा प्रत्याशी नारद रॉय चुनाव प्रचार वाहन में सवार होकर बलिया स्थित अपने घर के बाहर से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर अपने घर पर पड़ी जिस पर बोलते हुए वह रोने लगे और फिर एकाएक बेहोश हो गए। आपको बताते चले कि नारद रॉय के घर पर BJP का झंडा लगा हुआ था जिसे देखकर वह नर्वस हो गये और रोते हुए बेहोश हो गए जिसका जिक्र उनके भाषण में सुना जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments