Breaking News

header ads

सुरेंद्र मैथानी के विकास कार्य से कच्ची मड़ैया के लोग हैं ख़ुश

सिर्फ़ नाले की समस्या से लोग हैं परेशान बाक़ी समस्याओं का हुआ निस्तारण बिजली पेयजल सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का सुरेंद्र मैथानी ने किया समाधान कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा से वर्तमान विधायक सुरेंद्र मैथानी हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने पुनः गोविंद नगर विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। @mediabreak टीम ने आज गोविंद नगर विधानसभा की सबसे सघन बस्ती गोविंद नगर कच्ची मड़ैया में जाकर वहां रहने वाले बाशिन्दों से यह जाना कि आख़िरकार उनके वर्त्तमान विधायक ने उनकी गली मोहल्ले और बस्ती का कितना विकास किया और कौन सी ऐसी समस्या है जिसका समाधान अब तक नही हो सका है ? गोविंद नगर कच्ची मड़ैया में लगभग पांच हज़ार मतदाता है इस बस्ती में सड़क,नाली,पेयजल,बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान वर्तमान विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा किया जा चुका है स्थानीय लोगों के अनुसार उन्हें अपने विधायक से कोई गिला शिकवा नही हैं लगभग ढाई वर्ष के छोटे से कार्यकाल में सुरेंद्र मैथानी ने इस मलीन बस्ती में अच्छा कार्य किया है। कच्ची मड़ैया के बाशिंदों के अनुसार उनकी बस्ती में मूल रूप से नाला की सफाई न होना एक बड़ी समस्या है नाला सफाई न होने के कारण नाला ओवर फ्लो हो जाता है और नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में जा भरता है। जिसका जल्द उपचार होना अति आवश्यक है। कच्ची मड़ैया में रहने वाले समाजसेवी कुक्कू गांधी यू तो अक्सर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के लिये पहचाने जाते हैं परंतु जब उनकी बस्ती के विकास पर उनसे बात की गई तो वह भी सुरेंद्र मैथानी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो एवं प्रयासों से संतुष्ट नज़र आये।

Post a Comment

0 Comments