Breaking News

header ads

थाने का घिराव कर BJP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

थाने का घिराव कर BJP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी BJP कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार में लगाये पुलिस-प्रशासन विरोधी नारे 29 मार्च की दोपहर कानपुर नगर निगम का कैटिल कैचिंग दस्ता जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा क्षेत्र में सुअर पकड़ो अभियान के लिए निकला था लेकिन इस बात की भनक नगर निगम से निकल कर परमपुरवा के लोगों को लग गई। जैसे ही टीम परमपुरवा पहुंची वैसे ही BJP के स्थानीय नेता दीपू पासवान के साथ दर्जनों लोगों की भीड़ ने कैटिल कैचिंग दस्ते का घिराओ कर लिया । इसी मध्य दोनो पक्षों में मारपीट हो गई और दोनो तरफ के लोग घायल हो गए। घटना के बाद कानपुर नगर आयुक्त और BJP पार्टी की मेयर प्रमिला पांडेय के दबाव में बीजेपी नेता दीपू पासवान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर जूही पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए BJP कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया । इसी बात को लेकर जूही मंडल के कार्यकर्ताओं ने जूही थाने का घिराव करते हुए पुलिस प्रशासन विरोधी जमकर नारेबाजी की। आपको बताते चले कि योगी 2.0 सरकार बनने के बाद यह पहला मामला है जिसमें BJP पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते नज़र आये । कानपुर:- भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों ने किया जूही थाने में जमकर हंगामा परमपुरवा में सुबह नगर निगम की टीम पर सुअर पकड़ने के दौरान किया गया था हमला हमले में नगर निगम कर्मी समेत दोनों तरफ से लोग हुए थे घायल पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी तो घेरा गया थाना, सड़क पर लगाया गया जाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का लगाया आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई तीखी झड़प पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी अपनी ही सरकार में भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाये नारे।

Post a Comment

0 Comments