Breaking News

header ads

सतीश महाना समर्थकों ने सुरु की आतिशबाजी

मतगणना सुरु होते ही बंफर मतों से महाना आगे। कानपुर में विधानसभा चुनावों की मत गणना सुरु होते ही महाराजपुर विधनसभा से BJP प्रत्याशी सतीश महाना सबसे आगे चल रहे हैं मतगणना में दूर दूर तक सतीश महाना के आस पास कोई नही है ऐसे में समर्थको का उत्साह भी देखते बन रहा है मतगणना स्थल के समीप बने कैंप कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर मिठाई बटना सुरु हो चुकी है जिसकी तस्वीरे आपके सामने हैं समर्थको का मानना है कि महाना इस बार एक लाख मतों से जीत दर्ज करेंगे।

Post a Comment

0 Comments