Breaking News

header ads

KDA VC अरविंद सिंह के विरुद्ध सेंट्रल प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन

KDA VC अरविंद सिंह के विरुद्ध सेंट्रल प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन विगत दिनों KDA उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से की थी अभद्रता एवं अमर्यादित टिप्पड़ी कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यू तो अपने अमर्यादित व्यवहार की लिए पहचाने जाते हैं जब से अरविंद सिंह कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं उनके कई विवाद सामने आ चुके हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष कभी फरियादियों से तो कभी फरियादियों की आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों से उलझ पड़ते हैं। ताज़ा मामला उस समय का है जब कानपुर कमिश्नर Dr. राजशेखर KDA औचक निरीक्षण में पहुंचे थे और सीधे वह फरियादियों से रूबरू हुए। फरियादियों ने रोते हुए हांथ जोड़कर KDA अधिकारियों की पोल कमिश्नर राज शेखर के सामने खोल दी जिस पर कमिश्नर ने KDA VC अरविंद सिंह से फीड बैक लेना सुरु कर दिया। कमिश्नर के फीड बैक लेने को KDA उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने अपनी तौहीन समझा। बस फिर क्या था KDA VC ने कमिश्नर राजशेखर की बात को दरकिनार करते हुए वीडियों जर्नलिस्ट का कैमरा बंद कराने का आदेश अपने वर्दीधारी गार्डों को दे दिया जब तक वर्दीधारी गार्ड कैमरा बंद कराते उससे पहले KDA उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पत्रकारों को लेकर अभद्र अमर्यादित टिप्पड़ी कर बैठे जो की कैमरे में रिकार्ड भी हो गया। इसी बात से आक्रोशित सेंट्रल प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित KDA उपाध्यक्ष के विरुद्ध मंडलायुक्त कानपुर मंडल Dr. राजशेखर को ज्ञापन देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है। आपको बताते चले कि KDA में मीडिया ब्रीफिंग न होने और उपाध्यक्ष द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेई उ०प्र० विधानसभा में मुद्दा भी उठा चुके हैं। जिस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पत्र जारीकर आयुक्त कानपुर मंडल और KDA उपाध्यक्ष से जवाब भी मांगा था जिस पर हवा हवाई जवाब देकर उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारीयों को गुमराह करने का कृत्य भी KDA उपाध्यक्ष द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments