Breaking News

header ads

कानपुर के डिग्री कॉलेज में 1000 रूपये में मिलेगी नक़ल

कानपुर के डिग्री कॉलेज में 1000 रूपये में मिलेगी नक़ल कल से सुरु हो रही विश्विद्यालयों में परीक्षा फ्लाइंग स्कॉट और CCTV फुटेज़ से बचाकर नक़ल कराने की फ़ीस महज़ 1000 रूपये रूपरानी सुखनंदन सिंह महाविद्यालय का वीडियों आया सामने कल से विश्विद्यालयों में परीक्षाये सुरु हो रही हैं और इन परीक्षाओं को नक़ल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक स्तर से कमर कस रखी है लेकिन कानपुर के दक्षिणी क्षेत्र नौबस्ता अंतर्गत आने वाले रूप रानी सुखनंदन सिंह महाविद्यालय का एक वीडियों सामने आया है जिसमें छात्राओं से महाविद्यालय मैनेजमेंट के लोग 1000 रूपये प्रति स्टूडेंट जमा करा रहे हैं रूपये जमा कर रही एक छात्रा इसी मध्य विद्यालय मैनेजमेंट के लोगों से पूंछ बैठती कि सर आप लोग यह रुपए किस लिए जमा करा रहे हैं जिस पर मैनेजमेंट के लोग बताते हैं कि परीक्षा की कैमरों से निगरानी होती है फ्लाइंग स्कॉट आयेगा। इसके बाद मैनेजमेंट की कुर्सी पर बैठे लोग स्टूडेंट्स से 1000₹ जमा कराते हुए वीडियो में देखें जा सकते हैं। रूपरानी सुखनंदन सिंह महाविद्यालय के पीड़ित छात्रों की मानें तो विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड देते समय नकल उपलब्ध कराने और फ्लाइंग स्कार्ट से बचाने के नाम पर 1000₹ जमा कराये जा रहे हैं सबसे ख़ास बात तो यह है कि विद्यालय के टीचर्स से लेकर मैनेजमेंट तक सीधे तौर पर इनवाल्व है।

Post a Comment

0 Comments