Breaking News

header ads

मंदिरों में कब्जाकर खोल दी गई बाबा बिरियानी और चांद बिरयानी की दुकान

मंदिरों में कब्जाकर खोल दी गई बाबा बिरियानी और चांद बिरयानी की दुकान कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 124 प्राचीन मंदिरों में हुए कब्जे कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय की मुस्लिमों को दो टूक .. खाली करने होंगे तुरंत कब्जे । प्राचीन मंदिरों पर हो रहे कब्जों को बचाने की मुहिम में अब महापौर प्रमिला पांडेय भी मैदान में आ गई हैं...शनिवार को महापौर प्रमिला पांडे ने एसीपी अनवरगंज और कई थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज और चमनगंज के सात प्राचीन मंदिरों का दौरा किया..मौके पर महापौर को यह मंदिर बेहद जीर्णशीर्ण हालत में मिले..सभी मंदिरों से मूर्तियां गायब हैं.. और अधिकतर मंदिरों पर कब्जा हो चुका है या फिर उन पर दुकानें खोली जा चुके हैं... बेकनगंज में तो एक प्राचीन मंदिर में अंदर जाने के लिए महापौर को ताला भी तुड़वाना पड़ा... एसीपी के साथ दौरे के दौरान महापौर बाबा बिरियानी और चांद बिरयानी की दुकान पर भी पहुंची...यहां पर महापौर ने साफ कर दिया कि यह पहले प्राचीन मंदिर था जिस पर अब यह कब्जा करके बिरयानी की दुकान चलाई जा रही है..जिसको किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...महापौर ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में कुल 124 मंदिर ऐसे हैं जिन पर कब्जे हो चुके हैं.. महापौर ने कहा कि नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा जाएगा.. महापौर ने कहा अवैध कब्जे खाली कराए जाएंगे और मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा एक बार फिर से की जाएगी... इस मामले में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएगा । आपको बताते चले कि आज जहा कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं वहा कभी हिंदुओं के धनाढ्य परिवार रहा करते थे खासतौर पर बनिया समुदाय के लोग। यह बनिया समुदाय अपने प्रत्येक 10 - 12 घरों के मध्य अपने ईष्ट अराध्य के मंदिरों का निर्माण कराते थे परंतु विगत वर्षो पूर्व दंगों और कट्टर इस्लामिककरण के अत्याचारों से अजीज होकर उन्होंने अपने पुस्तैनी घरों को छोड़ दिया और फिर इन जगहों पर स्थित लगभग सभी इमारतों सहित प्राचीन मंदिरों पर अवैध रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कब्जे कर लिए। वर्तमान समय में इन मंदिरों से मूर्तियां गायब हैं और ज्यादातर जगहों पर कब्ज़ा किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments