Breaking News

header ads

MLA सुरेंद्र मैथानी कब दर्ज करायेंगे लापरवाह अफसरों पर F.I.R ?

MLA सुरेंद्र मैथानी कब दर्ज करायेंगे लापरवाह अफसरों पर F.I.R ? प्रशासनिक लापरवाही के चलते हैवी वेट 100 वर्षीय कछुए की गई जान। कछुआ तालाब का निरीक्षण कर MLA मैथानी ने अफसरानों को दी थी चेतावनी। चेतावनी को हकीकत में कब तब्दील करेंगे ...विधायक मैथानी जी ? Media Break टीम ने लगभग 350 वर्ष पुराने एतिहासिक कछुआ तालाब की दुर्दशा अपनी स्पेशल स्टोरी के माध्यम से आप सबके सामने रखी थी मीडिया ब्रेक की पहल के कानपुर जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर कानपुर नगर निगम टीम ने अपनी लापरवाही को सुधारने की पहल करते हुए कछुआ तालाब के जीर्णोधार का कार्य सुरु करते हुए कछुओ को जीवन देने का मन बना टेंडर स्वीकृत कर दिया। टेंडर की स्वीकृति और कार्य प्रारंभ होने के उपरांत स्थानीय BJP विधायक सुरेंद्र मैथानी के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया और लापरवाही देख कानपुर नगर निगम के जिम्मेदार अफसरानों को चेतावनी देते हुए अवगत कराया था कि लचर और लापरवाही से हो रहे कार्य के चलते यदि एक भी जलीयजीव (कछुआ) की मौत हुई तो वह स्वयं वादी बन जिम्मेदार अफसरानों सहित कार्यरत ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भिजवाने का काम करेंगे। सुरेंद्र मैथानी की सख्त चेतावनी के कई दिन बाद तक अफसरानों और ठेकेदार का रवैया नहीं बदला और लापरवाही से काम किया जाता रहा जिसका नतीजा यह हुआ कि अब तक कछुआ तालाब के हैवीवेट कछुवों को पूरी तरह पानी नहीं मिल सका और आज एक लगभग 100 वर्षीय हैवीवेट कछुए ने दम तोड दिया जिसका साक्ष्य स्वरूप वीडियों भी अब आपके सामने हैं। अब सिर्फ़ देखना यह है कि MLA सुरेंद्र मैथानी अपनी चेतावनी को हकीकत में तब्दील कर पाते हैं या फिर बतोलेबाज़ अफसरानों के बहानों में आकर जांच के खेल में उलझ जाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments