Unnao के लेखपाल मनीष यादव की लूट से किसान परेशान
ग्रामीण क्षेत्रों में रह कर हर मौसम की पीड़ा को झेलते हुये देश भर की जनता का पेट भरने वाले किसानों को जितना अन्ना जानवर नही सता रहे उससे कही ज्यादा क्षेत्र में फन फैलाये घूम रहे लेखपालों से पीड़ा दे रहे हैं।
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद अंतर्गत आने वाली पुरवा तहसील का है इसी तहसील में कार्यरत मनीष यादव नामक लेखपाल का Video सामने आया है जिसमे वह एक निर्धन लाचार किसान से 10 हजार रुपयों की रिश्वत मांगता है किसान के लाख मिन्नतों के बाद भी भ्रष्ट लेखपाल नही पसीजता और अंततः लाचार किसान को 7 हजार रूपये रिश्वत लेखपाल को देनी पड़ी पर फिर भी लेखपाल का पेट नही भरा और वह तीन हजार रूपये की चाहत अभी भी किसान से रखता है जिसे वह अपने उच्च अधिकारी (तहसीलदार पुरवा) को देने के नाम पर वसूलना चाहता है। फिलहाल अब घूसखोर लेखपाल की करतूत कैमरे के माध्यम से जाग ज़ाहिर हो चुकी है। अब सिर्फ़ देखने वाली बात इतनी है कि किसान हितैसी और शून्य भ्रष्टाचार का दम भरने वाली योगी सरकार ऐसे भ्रष्ट लेखपालों के दंश से कैसे लाचार किसानों को बचाती है।
0 Comments