अंतर्राष्ट्रीय साज़िश के तहत हो रही हिंसा ... प्रकाश शर्मा VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता
पाकिस्तान भी इस हिंसा की साजिश में है शामिल।
कानपुर हिंसा के बाद आज 1st जुमें की नवाज़ अदा की गई। कानपुर तो पूरी तरह से शांत रहा लेकिन दिल्ली देवबंद लखनऊ फिरोजाबाद आदि जगहों पर जुमें की नवाज़ के बाद जबरदस्त प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर प्रदर्शनों ने हिंसा का भी रूप ले लिया। जिसे रोकने के लिये पुलिस को बल का उपयोग भी करना पड़ा।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने इन हिंसक घटनाओं को अंतर्राष्ट्रीय साज़िश का हिस्सा करार देते हुए कहा कि देश में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं उसमे पाकिस्तान का भी हांथ है देश और प्रदेश की सरकारें ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से निपटने में पूर्णता सक्षम हैं।