Breaking News

header ads

शिक्षा विभाग दे रहा नौनिहालों को घास काटने और साफ सफाई की ट्रेंनिग

शिक्षा विभाग दे रहा नौनिहालों को घास काटने और साफ सफाई की ट्रेंनिग शिक्षको द्वारा दिया जा रहा मासूम छात्रों को डायरेक्ट ग्रास कटर और मजदूर बनाने का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का वीडियो हुआ वायरल सब पढ़े-सब बढ़े सरकार के अभियान को खुलेआम लगाया जा रहा पलीता स्कूल चलो अभियान के तहत पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया जैसे स्लोगन बने दिखावा सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल करने की गरज से आये छात्रों से मजदूरों वाला व्यवहार डॉक्टर और इंजीनियर बनने की आस लगाए छात्रों से कटवाई जा रही घास वायरल वीडियो में साफ सफाई और घास काटने की ट्रेनिंग लेते नजर आए मासूम छात्र शिक्षा विभाग की नई योजना के तहत ग्रास कटर और मजदूर बनाने का काम शुरू नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे जिम्मेदारों पर बेसिक शिक्षा विभाग कब करेगा कार्यवाही पनकी गंगागज में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है वॉयरल वीडियो में कुछ बच्चे एक सरकारी विद्यालय परिसर में घास काटते वा झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं मीडिया ब्रेक की टीम ने जब वीडियो की पड़ताल की तो जानकारी मिली की यह विडियो पनकी गंगागज में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है और परिसर में कार्य करने वाले बच्चे इसी विद्यालय के छात्र- छात्राएं है जब इस वीडियो को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने वीडियो की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

Post a Comment

0 Comments