होटल MVR ग्रांड में बने स्पायर रेस्टोरेंट में युवाओं को परोसा जा रहा हुक्का
रेस्टोरेंट में न्यायालय के आदेशों की हो रही खुलेआम अवमानना
रसूख के चलते Uppolice नही करती कार्रवाई
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के उस्मानपुर में है होटल ।
कानपुर के एक रेस्टोरेंट का विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कुछ युवक व युवतियां हुक्के का सेवन करते नजर आ रहे हैं जबकि न्यायालय के आदेश हैं की किसी भी रेस्टोरेंट्स प्रतिष्ठान में हुक्का नहीं परोसा जाएगा बावजूद उसके कानपुर के उस्मानपुर स्थित होटल MVR में बने ग्रांड स्पायर रेस्टोरेंट में युवाओं को खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा है आपको बता दें कि ये वीडियो हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में स्थित स्पायर रेस्टोरेंट का है बड़ा सवाल ये है कि वीडियो वॉयरल होने के बाद स्थानीय पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
0 Comments