केंद्रीय गृहराज्य मंत्री टेनी बोले ... राकेश टिकैत 2 कौड़ी का इंसान
गृहराज्य मंत्री ने किसान नेता राकेश टिकैत की तुलना कुत्ते से की
राकेश टिकैत का गृहराज्य मंत्री टेनी पर पलटवार
जिसका बेटा एक साल से जेल में उसकी नाराजगी तो बनती है।
टेनी भी अपने बेटे के कांड में 120B का है अपराधी
पुलिस प्रशासन टेनी को स्टेट बदर करें जिससे विवेचना निष्पक्ष हो सके।
लखीमपुर कांड में बतौर आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के पुत्र फ़िलहाल सलाखों के पीछे हैं लेकिन सड़क पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी और किसान नेता राकेश टिकैत की बकौती मुंह के माध्यम से जारी है टेनी राकेश की तुलना अपने काफ़िले के साथ दौड़ लगाने वाले आवारा कुत्तों से करते हुए उन्हें 2 कौड़ी का इंसान करार देते हैं तो वही राकेश टिकैत उन्हें पुत्र वियोगी बता रहे हैं टिकैत के अनुसार टेनी अपने पुत्र द्वारा कारित अपराधिक केस में आईपीसी की धारा 120B का मुलजिम बताकर पुलिस प्रशासन से उन्हें स्टेट बदर करने की सलाह दे रहे हैं।
0 Comments