Breaking News

header ads

बिल्हौर के आकिन गांव की कोठी घाट पर नहाने के दौरान 6 लोग डूबे थे

कल बिल्हौर के आकिन गांव की कोठी घाट पर नहाने के दौरान 6 लोग डूबे थे 6 में एक युवक शव निकाल लिया गया था अन्य की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई थी एसडीआरएफ और गोताखोर डूबे लोगो की तलाश में जुटे। अभी तक नही मिले बाकी शव सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते नही हो पा रहा सर्च ऑपरेशन जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक सुबह से ही डटे हैं घटनास्थल पर बिल्हौर के बरंडापुरवा में अपने रिस्तेदारो के यहा घूमने आये थे यह लोग। कानपुर शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है शहर में एक के बाद एक बड़े हादसे सामने आ रहे हैं कहीं न कहीं इन हादसों के पीछे प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आती है गंगा घाटों के किनारे भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान को इकट्ठा हुए। पुलिस प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम घाटों पर नहीं कर रखे थे जिसके चलते कानपुर आउटर के आकिन के कोठी घाट पर नहाने गए 6 लोगों गंगा में डूब कर लापता हो गए लापताा हो गए।घाट पर परिजनों में हाहाकार मच गया घाट पर रोने बिलकने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी है घाट में डूबने वाले गंगा स्नान करने आए थे जो कि हब्बापुर जहानगंज फर्रुखाबाद केे निवासी हैं डूबने वालों में दो लोग कानपुर कल्याणपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं यह सभी बच्चें रिश्तेदारी में कानपुर आए थे। घटना की सूचना पर पहुंचे गोताखोर व पुलिस के आलाधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं आपको बताते चले कि पीछे 24 घंटे में अब तक तोरोखोरो ने एक बच्चे को बाहर निकाला है जिसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद से अन्य 5 बच्चो की तलास जारी है

Post a Comment

0 Comments