Breaking News

header ads

बुजुर्ग महिला के प्लाट पर दबंगो ने किया कब्ज़ा

बुजुर्ग महिला के प्लाट पर दबंगो ने किया कब्ज़ा पीड़िता ने लगा दिए पोस्टर योगी सरकार से लगाई गुहार कानपुर में दबंगों का बोलबाला योगी सरकार में भी साफ-साफ नजर आता है दबंगों का जलवा इस कदर कायम है कि पुलिस भी पीड़ितों के आप तो दौड़ने के बाद कार्रवाई करने में असहज रहती है कानपुर के साउथ सिटी इलाके में एक ऐसा ही वाकया देखने को आया यहां पर पूरा परिवार पुलिस में गुहार लगा लगा कर थक गया था आखिरकार उसने अपने मकान पर पोस्टर लगाकर सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना मकान बचाने की गुहार लगाई है-- पोस्टर लगाकर पूरा परिवार मकान के बाहर बैठा है। कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में दबंगों ने मकान पर जबरन किया कब्जा कर लिया है ।मकान मालिक ने मकान पर लगाए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मकान बचाए जाने की गुहार के पोस्टर लगाकर सरकार से इंसाफ की आस लगाए बैठा है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों के साथ मिली है थाने की पुलिस । 3 दिन पहले दबंगों ने मकान के कुछ हिस्से को तोड़कर अपना ताला मेन गेट पर डाल लिया है। वीडियो बुजुर्ग महिला ने यह भी बताया दबंगों की कारगुजारी के बाद वह तीन बार चौकी और दो बार हनुमंत बिहार थाने होकर आई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । महिला ने पोस्टर लगाकर सीएम योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई है इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की एडीसीपी अंकिता शर्मा से जब इस बारे में फोन पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने पूरे मामले को छोटा मामला बताते हुए मामले में हुई एफ आई आर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कहीं है। फिलहाल कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए यह मामला जरूर छोटा होगा लेकिन जिस पीड़ित के जीवन की जमा पूंजी उस मकान को खरीदने में लगी उसके लिए तो जीने मरने जैसे हालात हो गए हैं। मकान में क्षेत्र के दबंग रोहित सिंह चौहान और मोहित सिंह चौहान अपनी दबंगई के दम पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित गुड्डी गुप्ता बताती हैं कि अब उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा अगर पुलिस उनको घर में दाखिल नहीं कराती है तो वह लखनऊ जाकर वहां पर मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल पर बैठेगी गुड्डी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और हमसे हमारा मकान बनवाने का आश्वासन देकर उन्हें छोड़ दिया।हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र के योगेंद्र विहार के मकान के इस प्रकरण में कानपुर पुलिस आज पोस्टर लगने के बाद मकान पर पहुंची और पीड़िता को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है लेकिन पीड़िता गुड्डी और उसका परिवार मकान के बाहर इंसाफ ना मिलने तक धरने पर बैठा है।। बाइट-गुड्डी गुप्ता पीड़िता

Post a Comment

0 Comments