Breaking News

header ads

छात्राओं ने पॉलिटेक्निक छात्रावास से किया पलायन

छात्राओं ने पॉलिटेक्निक छात्रावास से किया पलायन दहशत में छात्राएं कर रही हैं पलायन देर रात किसी ने छात्राओं का खटखटाया दरवाजा पुलिसिया जांच पर छात्राओं को नहीं रहा एतबार झांसी में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास से सनसनी खेज मामला सामने आया। बीती रात छात्रावास के रुम की खिड़कियां बजाई गई। जिससे छात्राएं घबरा गई और इस डर के कारण वह हॉस्टल खाली कर जा रही है। छात्राओं का कहना है कि बाहरी लोगों के द्वारा आधी रात को हॉस्टल के अंदर दाखिल होकर उनके रूम की खिड़कियां बजाई गई। छात्राओं की सूचना पर हॉस्टल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हरकत करने वाला व्यक्ति भाग चुका था। खौफ के साये में रात गुजारने के बाद छात्राओं ने सुबह होते ही हॉस्टल खाली कर दिया।

Post a Comment

0 Comments