Breaking News

header ads

आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे युगलों को रेलवेकर्मी ने खदेड़ा

आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे युगलों को रेलवेकर्मी ने खदेड़ा गुमटी नम्बर पांच के पास ट्रेन के सामने कूदने पहुंचे थे युगल रेलवे कर्मचारी ने रेलवे लाइन पर लेटा देख दोनों को उठाया भींड को देख युवक युवती मौके से हुए फरार नव युगलों में फिल्मी दुनिया का असर इस कदर चढ़ गया है कि वह अब रियल लाइफ को रील लाइफ में तब्दील करते नज़र आ रहे हैं। यह दोनों युगल यू ही रेलवे टैक पर नहीं घूम रहे थे बल्कि इनकी मंशा किसी रियल लाइफ वाली सैड फिल्मी की इंडिंग करने जैसे थी । जानकारी के अनुसार यह दोनों युगल ट्रेन के आगे कूदने वाले थे तभी रेलवे ट्रैक कर्मी ने देख लिया फिर क्या था इन्हें हड़काते हुए भगाने का प्रयास किया इसी मध्य पब्लिक एकत्रित होता देख यह रफूचक्कर हो गए । जानकारी के अनुसार यह प्रकरण कानपुर के गुमटी क्रासिंग है जिसका वीडियो आपके सामने है।

Post a Comment

0 Comments