लोकेशन:- प्रयागराज
भारतीय रेल 2 हिस्सो में बट गई, यात्रियों की जान सकते में आई
रेल इंजन 2 बोगियों के साथ आगे निकल गया बाक़ी डिब्बे रहे गए पीछे
प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बनी हादसे का शिखा
यात्री ने वीडियो वायरल कर बताई घटना
प्रयागराज के रामचौरा रेलवे स्टेशन के क़रीब प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 2 हिस्सों में बट गई। रेल का इंजन 2 बोगियों को लेकर आगे चला गया तो वही बाकी ट्रेन के डब्बे थम गए। हादसे के बाद सकते में आ चुके यात्रियों ने उतर कर रेलवे की लापरवाही उजागर करते हुए विडियो बनाया और वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने हमेशा की तरह एक बार फिर जांच के आदेश दे दिए हैं।
0 Comments