Breaking News

header ads

3 जून को हुई कानपुर हिंसा से जुड़ा मामला

कानपुर:- *3 जून को हुई कानपुर हिंसा से जुड़ा मामला* *हिंसा में क्राउड फंडिंग के आरोपी मुख़्तार बाबा पर एक और एफआईआर* *शत्रु संपत्ति को ख़ुद की बताकर उठाया था 1.66 करोड़ का लोन* *बैंक अधिकारियों की सांठ - गांठ से हुआ था शत्रु संपत्ति पर लोन* *किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने पास किया था लोन* *लेखपाल की तहरीर पर बेकनगंज थाने में दर्ज़ हुई एफआईआर* *मुख्तार बाबा,बैंक अधिकारियों सहित अन्य सहयोगियों पर दर्ज हुई एफआईआर* वीआईपी मूवमेंट के मध्य कानपुर में हुई 3 जून की हिंसा में एक और अपडेट सामने आया है हिंसा में क्राउड फंडिंग जुटाने के आरोपी मशहूर बाबा बिरयानी के मालिक मुख़्तार बाबा पर बेकनगंज थाने में एक और एफआईआर दर्ज़ कराई गई है। यह एफआईआर कानपुर तहसील के लेखपाल विपिन कुमार की तहरीर पर दर्ज़ कराई गई है। मुख़्तार बाबा पर आरोप है कि उन्होंने शत्रु संपत्ति जिसे सरकारी संपत्ति माना जाता है उसे बैंक में स्वयं की संपत्ति बताकर ओवर ड्राफ्ट लोन लोन लिया था जबकि सरकारी संपत्ति को कहीं भी बंधक नहीं रखा जा सकता। इस लोन को पाने में किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के संबंधित अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध रही है बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों से सांठ गांठ करके मुख़्तार बाबा ने शत्रु संपत्ति पर कुल एक करोड़ 66 लाख लोन लिया था। आपको बताते चले कि बैंक अधिकारी अपने पद का दुर्प्रयोग कर माफिया,बिल्डर आदि को नियम विरुद्ध लोन दे देते हैं जिसके बदले उन्हें संबंधित व्यक्ति से मोटा कमीशन या उपहार मिलता है।

Post a Comment

0 Comments