Breaking News

header ads

निजी नर्सिंग होम के कैंप ने छीन ली 6 लोगों की आंखों की रौशनी*

कानपुर:- *निजी नर्सिंग होम के कैंप ने छीन ली 6 लोगों की आंखों की रौशनी* *बर्रा स्थित आराध्या नर्सिंग होम में लगा था कैंप* *कैम्प में मरीजों ने कराया था मोतियाबिंद का ऑपरेशन* *ऑपरेशन के बाद बंद हो गया दिखना* *CMO से पीड़ितों ने की शिकायत* *CMO ने जारी किए जांच के आदेश।* *कानपुर आराध्या आई हॉस्पिटल बर्रा की बड़ी* *लापरवाही का सनसनीखेज मामला आया सामने* *मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आए 11 मरीजों में से 6 मरीजो की गई आंख की रोशनी बिल्हौर के बुफेरवा गांव का मामला आराध्या आई हॉस्पिटल बर्रा में नेत्र कैम्प निःशुल्क बताकर* *ले कर पहुँचा था दुर्गेश* *शुक्ला हॉस्पिटल डॉक्टर नीरज कुमार डॉक्टर अंशुल पांडे दोनों डॉक्टरों के द्वारा सुघरदेवा गांव के 11 मरीजो के मोतिया बिंद का ऑपरेशन बगैर जांच के किये जाने से 6 मरीजो की आँखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई।।*जिनके नाम राजा राम* *कुरील रमेश कश्यप नन्ही सुल्ताना शेर सिंह रमादेवी सोमवार को कानपुर मुख्यचिकित्साह* *अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन के कार्यालय पहुँच कर मरीजो ने आराध्या आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों के* *खिलाफ प्रथना पत्र दे कर दी जानकारी। सी एम ओ ने सभी 6 मरीजो को कांशीराम हॉस्पिटल पहुँचाकर कराया इलाज।।*

Post a Comment

0 Comments