Breaking News

header ads

थाना बिधनू अंतर्गत न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

*थाना बिधनू अंतर्गत न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम* *सरकारी पिस्टट, 10 कारतूस, 2 मोबाइल सहित कपड़े का बॉक्स हुआ चोरी* *पुलिस चौकी से कुछ दूर मिला चोरी हुआ संदूक,* *संदूक में रखे कपड़े और सरकारी दस्तावेजों को चोरों ने बड़े इतमिनान से जलाया, फिर हुए फरार* *सुबह सूचना मिलते ही आला अधिकारी/फोरेंसिक टीम सहित आनन फानन में पहुंचे।* *आस पास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।* *घटना के वक्त चौकी प्रभारी सुधाकर पांडेय चौकी में ही थे मौजूद किए गए निलंबित।* *पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।* एंकर- कानपुर आउटर में चोरों ने पुलिस चौकी में ही धावा बोल दिया। बिधनू थाना की चौकी में चोर पूरा बक्सा उठाकर फरार हो गए। जब इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों के लगी तो सबके हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में एसपी आउटर समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में गई। जानकारी के अनुसार न्यू आजाद नगर चौकी में सब इंस्पेक्टर सुधाकर पांडे चौकी प्रभारी नियुक्त थे। कल देर रात चोरों ने चौकी के अंदर मौजूद बक्सा चुराकर फरार हो गए। चोरी की घटना के बारे में जब आला अधिकारियों को पता चला तब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आईजी रेंज, एसपी आउटर समेत सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। वही इस चोरी के दौरान चौकी में मौजूद चौकी प्रभारी सुखा सुधाकर पांडे को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया। एसपी आउटर ने बताया है कि सुबह चौकी में चोरी की सूचना की जानकारी मिली थी। तत्काल सभी अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।चोर चौकी से एक बक्सा चुराकर ले गए हैं अभी तक की जांच में एक पिस्टल और दस कारतूस गायब होने की जानकारी मिली है। प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है। उन को निलंबित कर दिया गया। जल्द ही इस घटनाक्रम का अनावरण किया जाएगा। बाइट- तेज़ स्वरूप सिंह (एसपी , आउटर कानपुर नगर)

Post a Comment

0 Comments